पांच सितंबर को विद्यालय से अनुपस्थित रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन कटेगा।
इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को आदेशजारी किया है। शिक्षा विभाग ने बुधवार को जारी आदेश में कहा है कि पूर्व में आदेश दिया गया था कि पांच सितंबर को सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस समारोह होंगे और इस दिन विद्यालय में अनुपस्थित रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को अनधिकृत रूप से गैरहाजिर माना जाएगा।
इसलिए आदेश दिया गया था कि अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं का पांच सितंबर का एक दिन का वेतन स्थगित रखा जाये।
आपको बता दे कि शिक्षक संगठनों ने 'समान काम, समान वेतन' की मांग को लेकर गत पांच सितंबर को हड़ताल का आह्वान किया था और शिक्षकों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की थी। हालांकि शिक्षा विभाग ने उनकी उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया था। फिलहाल विभाग के पास अनुपस्थित शिक्षकों का कोई अधिकृत आंकड़ा नहीं है। ऐसे में जिलों को ही कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड करे
0 टिप्पणियाँ: