बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिह अपने साथियों के साथ बेउर जेल से निकलने के उपरांत घर वापसी पुर्व 18 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान घायल शिक्षकों से मुलाकात की।
अपोलो बर्न हौस्पिटल पटना पहुंच कर जहानाबाद के घायल शिक्षक सुजीत कुमार जिन पर पुलिस द्वारा उबलता दूध फेका गया था उनसे कौशल जी ने मुलाकात की।
जिसमे सुजित जी बुरी तरह घायल है उन्हें संघ ने सांत्वना देते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की । साथ ही आनंद कौशल ने सुजित जी के माता जी से मिलकर हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मौके पर संघ के अधिवक्ता आदरणीय मृतुंजय कुमार , संघ के जेल से छुटे हुए साथी प्रदेश सचिव बिपिन बिहारी भारती , प्रदेश महासचिव रामचंद्र राय, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिह , प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रसांत कुमार , सीतामढी जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार , जमुई जिलाध्यक्ष रवि यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष शिव कुमार पासवान सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
0 टिप्पणियाँ: