समान काम समान वेतन पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले से आहत होकर शिक्षको ने बिहार सरकार के हर गैर शैक्षिणिक कार्य से इस्तीफा देना शुरू कर दिया था ।
इसी दौरान निर्वाचन विभाग का कार्य कर रहे बीएलओ शिक्षको ने बीएलओ कार्य से इस्तीफा देना शुरू किया ।ये कार्यक्रम लगभग बिहार के सभी जिलों में हुवा जहाँ शिक्षको ने बीएलओ कार्य से सामूहिक इस्तीफा दिया।
लेकिन बेतिया जिला के निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्र जारी करके मझौलिया,बैरिया और पिपरासी के शिक्षको के सामूहिक त्याग पत्र को खारिज कर दिया है और अपने बीएलओ काम पर बने रहने का निर्देश दिया है।
ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डाउलोड कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ: