बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक 30 अगस्त को ब्रजनंदन शर्मा के अध्यक्षता में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ भवन भुवनेश्वर शिक्षक सेवा सदन एग्जिबिशन रोड पटना में हुई।
आपको बता दे कि इस बैठक में कुल 23 शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष महासचिव एवं संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए आज की बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ की पुराने शिक्षको की तरह समान वेतन समान सेवा शर्त एवं पुराने शिक्षकों की तरह सारी सुविधाओं की अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर पूरे राज्य भर के सभी प्रखंडों में दिनांक 3 अगस्त को सभी शिक्षक एक सूत्र में बंधकर धरना देंगे एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपेंगे।
वही 17 अगस्त को जिला स्तर पर बिहार के सभी जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष संबंधित जिला के सभी शिक्षक एक साथ महा धरना देंगे एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे तथा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक एवं 60 हजार नियमित शिक्षक एक साथ गांधी मैदान में महात्मा गांधी के मूर्ति के नीचे मुंह पर काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण महा धरना देंगे।
आज की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि शिक्षक दिवस के दिन प्रखंड से लेकर राज्य स्तर के सभी सरकारी कार्यक्रमों का शिक्षकों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा वैसे शिक्षक जिन्हें सम्मान हेतु सरकार द्वारा नामित किया गया है वह बिहार की शिक्षा एवं शिक्षकों के सम्मान की रक्षा हेतु अपनी मांगों के समर्थन में किसी भी समारोह में सरकार द्वारा सम्मान हासिल करने नहीं जाएंगे एवं सम्मान समारोह का बहिष्कार करेंगे।
आज की बैठक को प्रमुख रूप से संबोधित करने वालों में श्री ब्रजनंदन शर्मा संयोजक बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य पुरण कुमार , बच्चू पासवान , रघुवर रजक अमित बिक्रम, राजू कुमार ,संतोष श्रीवास्तव, मारकंडे पाठक के साथ अन्य शिक्षक उपस्तिथ थे।