मंगलवार, 30 जुलाई 2019

वेतनमान की लड़ाई की रूप रेखा तैयार, शिक्षक करेंगे बहिष्कार।





बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक 30 अगस्त को ब्रजनंदन शर्मा के अध्यक्षता में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ भवन भुवनेश्वर शिक्षक सेवा सदन एग्जिबिशन रोड पटना में हुई।


आपको बता दे कि इस बैठक में कुल 23  शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष महासचिव एवं संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए आज की बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ की पुराने शिक्षको की तरह समान वेतन समान सेवा शर्त एवं पुराने शिक्षकों की तरह सारी सुविधाओं की अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर पूरे राज्य भर के सभी प्रखंडों में दिनांक 3 अगस्त को सभी शिक्षक एक सूत्र में बंधकर धरना देंगे एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपेंगे।


वही 17 अगस्त को जिला स्तर पर बिहार के सभी जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष संबंधित जिला के सभी शिक्षक एक साथ महा धरना देंगे एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे तथा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक एवं 60 हजार नियमित शिक्षक एक साथ गांधी मैदान में महात्मा गांधी के मूर्ति के नीचे मुंह पर काली पट्टी बांधकर  अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण महा धरना देंगे।

आज की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि शिक्षक दिवस के दिन प्रखंड से लेकर राज्य स्तर के सभी सरकारी कार्यक्रमों का शिक्षकों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा वैसे शिक्षक जिन्हें सम्मान हेतु सरकार द्वारा नामित किया गया है वह बिहार की शिक्षा एवं शिक्षकों के सम्मान की रक्षा हेतु  अपनी मांगों के समर्थन में किसी भी समारोह में सरकार द्वारा सम्मान हासिल करने नहीं जाएंगे एवं सम्मान समारोह का बहिष्कार करेंगे।



आज की बैठक को प्रमुख रूप से संबोधित करने वालों में श्री ब्रजनंदन शर्मा संयोजक बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य  पुरण कुमार , बच्चू पासवान , रघुवर रजक अमित बिक्रम, राजू कुमार ,संतोष श्रीवास्तव, मारकंडे पाठक के साथ अन्य शिक्षक उपस्तिथ थे।




रविवार, 28 जुलाई 2019

प्रदेश अध्यछ ने घायल शिक्षको से की मुलाकात।देखिए एक रिपोर्ट




बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिह अपने साथियों के साथ बेउर जेल से निकलने के उपरांत घर वापसी पुर्व 18 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान घायल शिक्षकों से मुलाकात की।

अपोलो बर्न हौस्पिटल पटना पहुंच कर जहानाबाद के घायल शिक्षक सुजीत कुमार जिन पर पुलिस द्वारा उबलता दूध फेका गया था उनसे कौशल जी ने मुलाकात की।




जिसमे सुजित जी बुरी तरह घायल है उन्हें संघ ने सांत्वना देते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की । साथ ही आनंद कौशल ने सुजित जी के माता जी से मिलकर हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।




मौके पर संघ के अधिवक्ता आदरणीय मृतुंजय कुमार , संघ के जेल से छुटे हुए साथी प्रदेश सचिव बिपिन बिहारी भारती , प्रदेश महासचिव रामचंद्र राय, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिह , प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रसांत कुमार , सीतामढी जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार , जमुई जिलाध्यक्ष रवि यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष शिव कुमार पासवान सहित अन्य  शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

रविवार, 21 जुलाई 2019

जानिए 3%वृद्धि के अनट्रेंड शिक्षको का वेतन कितना होगा?








3% की वृद्धि के बाद जुलाई में अनट्रेंड शिक्षकों का वेतन कितना होगा वह इस चार्ट में दिखाया गया है तो इस चार्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं की 3% की वृद्धि के बाद जुलाई में आपका पूरा वेतन कितना बनेगा।



वेतन चार्ट








जानिए 3% की वृद्धि के बाद ट्रेंड शिक्षको का कितना होगा वेतन







3% की वृद्धि के बाद जुलाई में ट्रेंड शिक्षकों का वेतन कितना होगा वह इस चार्ट में दिखाया गया है तो इस चार्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं की 3% की वृद्धि के बाद जुलाई में आपका पूरा वेतन कितना बनेगा।


वेतन चार्ट



बुधवार, 17 जुलाई 2019

शिक्षको के इस्तीफे को विभाग ने किया खारिज।






समान काम समान वेतन पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले से आहत होकर शिक्षको ने बिहार सरकार के हर गैर शैक्षिणिक कार्य से इस्तीफा देना शुरू कर दिया था ।



इसी दौरान निर्वाचन विभाग का कार्य कर रहे बीएलओ शिक्षको ने बीएलओ कार्य से इस्तीफा देना शुरू किया ।ये कार्यक्रम लगभग बिहार के सभी जिलों में हुवा जहाँ शिक्षको ने बीएलओ कार्य से सामूहिक इस्तीफा दिया।

लेकिन बेतिया जिला के निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्र जारी करके मझौलिया,बैरिया और पिपरासी के शिक्षको के सामूहिक त्याग पत्र को खारिज कर दिया है और अपने बीएलओ काम पर बने रहने का निर्देश दिया है।



ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डाउलोड कर सकते है।

बुधवार, 3 जुलाई 2019

सुप्रीमकोर्ट ने शिक्षा मित्रों की कम वेतन पर सरकार से मांगा जवाब।




नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को तय वेतन से कमर कम देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति यूयु ललित की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने भोला सिंह द्वारा दायर याचिका पर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है।



याचिका में कहा गया है कि शिक्षामित्रों को राज्य सरकार से 25 जुलाई, 2017 से मानदेय मिलना था, लेकिन सरकार ने मानदेय अगस्त 2017 से जारी किया। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा था कि शिक्षकों को समायोजन से पूर्व की स्थिति में
रखने की जिम्मेदारी सरकार की होगी। याचिकाकर्ता ने कहा कि समायोजन से पूर्व की स्थिति एक लाख 24 हजार प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्रों की है।



मंगलवार, 2 जुलाई 2019

27 अगस्त से पड़ेंगे शिक्षक बहाली के आवेदन।




बिहार राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षको की बहाली होगी। छठे चरण के तहत होने वाली इस बहाली के लिए 27 अगस्त से आवेदन पड़ेंगे। बहाली के लिए काउन्सिलिंग जिला स्तर पर होगी।



नियोजन पत्र 29 नवम्बर से बंटेंगे।राज्य में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक हजार पद खाली हैं। एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 35 से 40 हजार पद खाली हैं।छठे चरण के तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली का शिड्यूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को जारी किया है।



इसके मुताबिक जिला द्वारा नियोजन इकाईवार रिक्त पदों एवं आवश्यक अतिरिक्त पदों की गणना 29 जुलाई तक की जायेगी।नियोजन से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य स्तर पर तीन अगस्त को ट्रेनिंग दी जायेगी।


जिला स्तर पर नियोजन से जुड़े कर्मियों की ट्रेनिंग छह अगस्त को होगी। नौ अगस्त तक रिक्त पदों के सापेक्ष विषयवार रोस्टर पंजी तैयार होंगे। रोस्टर क्लियरेंस 16 अगस्त तक क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के स्तर पर किये जायेंगे। 21 अगस्त तक जिला द्वारा कोटिवार-विषयवार रिक्ति को नियोजन इकाई प्रेषित की जाएगी।



27 अगस्त से 26 सितम्बर तक आवेदन पड़ेंगे। 27 सितम्बर से नौ अक्तूबर तक मेधा सूची की तैयारी की जायेगी। मेधा सूची का अनुमोदन नियोजन समिति द्वारा 14 अक्तूबर तक होगा। 19 अक्तूबर तक औपबंधिक मेधा सूची जारी होगी। इस पर 21 अक्तूबर से चार नवम्बर तक आपत्ति लिये जायेंगे। 11 नवम्बर को आपत्तियों का निराकरण होगा। अंतिम मेधा सूची 15 नवम्बर को जारी होगी।