रविवार, 2 जून 2019

शिक्षक बहाली का रास्ता साफ बैठक में लिया गया निर्णय।देखिए एक रिपोर्ट




मुख्यमंत्री अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के हाईस्कूलों में खाली 32 हजार शिक्षकों के पद जल्द भरे जाएंगे।

इसी महीने यह प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा कम्प्यूटर शिक्षकों के भी खाली पदों पर नियुक्ति होगी। बैठक में सीएम ने शिक्षकों की कमी दूर करने के साथ ही अगले साल से सभी पंचायतों में उच्चतर माध्यमिक स्कूल भी शुरू कराने का निर्देश दिया। 



बैठक की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में 32 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं। साथ ही पंचम चरण के तहत 2017 से नियोजन रुका हुआ है। इसकी भी बहाली होगी। 



समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सीएम के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सुभाष शर्मा मौजूद थे।



0 टिप्पणियाँ: