मध्याह्न भोजन योजना अन्तर्गत विद्यालयों में कार्यरतर सोईया-सह-सहायक की सेवा निवृत्त या किसी कारणवश हटाये जाना एवं अन्य कारणों से उनकी सेवा समाप्त हो जाता है तो उनके जगह पर नये रसोईया -सह- सहायक का चयन निदेशालय स्तर से अनुमोदन के पश्चात् ही किया जाएगा।इसलिए सभी स्कूलों को निदेश दिया जाता है कि विद्यालयों में नये रसोईया-सह-सहायक का चयन तत्काल स्थगित रहेगा।
विशेष परिस्थिति में यदि आवश्यक हो तो निर्देशक, मध्याह्न भोजन योजना, बिहार, पटना से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरांत ही नये रसोईया -सह- सहायक का चयन किया जा सकता है।
ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड करे
0 टिप्पणियाँ: