आनंद कौशल जी ने लगातार 30 दिनों तक जजमेंट का गहन अध्ययन करने के बाद कई गंभीर त्रुटियों को उजागर किया है। आनंद कौशल जी ने दावा किया है कि माननीय जज द्वय द्वारा पारित जजमेंट से संबिधान के अनुच्छेद 254 का उल्लंघन हुआ है ।
जिससे संबैधानिक संकट उत्पन्न हो गई है । उन्होंने यह भी दावा किया है कि SC भी कानून/एडुकेशन पॉलिसी के खिलाफ/इतर जजमेंट पारित नहीं कर सकती है । इसलिए भरोसा है कि रिव्यु/क्यूरेटिव के दौरान जजमेंट की त्रुटि को जरूर सुधारा जाना चाहिए ।
आनंद जी ने बिहार के सभी संघों के प्रदेश अध्यक्ष/ प्रदेश महासचिव/ केवीएटर /प्रतिवादी का ध्यान निम्नलिखित महत्वपूर्ण साक्ष्यों के ओर आकृष्ट कराया है और एकता का परिचय देते हुए एकरूपता के साथ ही रिव्यु पिटीशन फाइल करने की अपील की है ।
उन्होंने कहा कि जो पहले ही रिव्यु पिटीशन फाइल कर चुके है वो पुनः सप्लीमेंट्री फाइल कर एकरूपता लाने की कृपा करें।
0 टिप्पणियाँ: