दिनांक 10 मई 2019 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के फल स्वरुप उत्पन्न स्थिति पर आगे की रणनीति तय करने हेतु बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बुलावे पर आज संघ के कार्यालय भुनेश्वर शिक्षक सेवा सदन एग्जिबिशन रोड पटना के मीटिंग हॉल में बिहार में संचालित नियोजित शिक्षकों के विभिन्न प्रमुख 15 संगठनों के प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक हुई।
आज की बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री ब्रजनंदन शर्मा ने कहा की वर्तमान सरकार की नीति शिक्षक एवं कर्मचारी विरोधी है उन्होंने शिक्षा एवं शिक्षक हित में सभी को एकजुट होने का आह्वान किया बैठक में शामिल शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में हम लोग एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।
प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में 8 जून 2019 को बुलाई गई शिक्षक संघों की बैठक को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए उसकी तिथि बढ़ा दी गई है और सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 16 जून 2019 को सभी संघों की संयुक्त बैठक पुन: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय सभागार भुनेश्वर शिक्षक सेवा सदन एग्जीबिशन रोड पटना में होगी जिसमें सभी संघ एक साथ मिलकर एक साथ आंदोलन के आगे की रणनीति एवं संघर्ष की रूपरेखा तय करेंगे जिसमें सभी शिक्षक संघों के राज्य अध्यक्ष एवं महासचिव भाग लेंगे।
आज की बैठक में कुल 15 शिक्षक संघ के अध्यक्ष महासचिव एवं वरीय पदाधिकारियों समेत विभिन्न जिलों के सैकड़ों प्रमुख नेतृत्वकर्ता नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया।
भाग लेने वाले एवं सभा को संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार पप्पू उपाध्यक्ष श्री विपिन प्रसाद बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश शंकर पांडे टी पी एस एस के श्री राजू सिंह एवं सुजीत कुमार शांडिल्य परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के महासचिव श्री आनंद मिश्रा टी ई टी एस टी ई टी संघ के श्री अमित कुमार टी ई टी के अमित कुमार शारीरिक शिक्षक संघ के यशवंत कुमार बिहार शिक्षक संघर्ष समिति के नवीन कुमार नवीन सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षक संघ के विजयकांत राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ उदय संकर गुड्डू बिहार पुस्तकालय अध्यक्ष संघ के शंभू कुमार बिहार अनुकंपा शिक्षक संघ के नवीन कुमार बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव रामचंद्र राय,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष श्री राम अवतार पांडे उप महासचिव श्री दिनेश कुमार सिंह राज्य कोषाध्यक्ष श्री बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह राज्य कार्यालय सचिव श्री मनोज कुमार नियोजित शिक्षकों के नेता पटना मंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव प्रेमचंद्र पवन कुमार प्रतापी इंद्र भूषण सहित सभी संघों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा प्रमुख साथियों की उपस्थिति रही सभा का संचालन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय सचिव श्री मनोज कुमार ने किया
उपरोक्त आशय की जानकारी विज्ञप्ति जारी कर संघ के अध्यक्ष श्री ब्रजनंदन शर्मा ने प्रेस को दी।
0 टिप्पणियाँ: