नियोजित शिक्षकों को एक साथ लाने की मुहिम में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रदेश अध्यक्ष के पद को केशव कुमार ने त्याग दिया है। उन्होंने बैनर का भी त्याग किया है।
श्री कुमार ने शुक्रवार को बताया कि नियोजित शिक्षकों को अब तक जो कुछ भी मिला है, वह संघर्ष के बदौलत मिला। समान काम का समान वेतन भी नियोजित शिक्षक संघर्ष के बल पर ही लेंगे।
प्रस्तावित संघर्ष के तहत चार लाख नियोजित शिक्षक एकजुटता के साथ संघर्ष पर उतरेंगे। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को एकजुट कर एक साथ लड़ाई के लिए सभी शिक्षक संगठनों के राज्यस्तरीय नेतृत्वकर्ताओं की संयुक्त बैठक 25 मई को ग्यारह बजे दिन में वीर कुंवर सिंह पार्क में बुलायी गयी है।
बैठक में सर्वसम्मति से व्यापक आंदोलन की रणनीति तय होगी। श्री कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को एकसाथ
लाने के लिए ही उन्होंने बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल का प्रदेश अध्यक्ष पद एवं बैनर का त्याग करते हुए बैठक बुलायी है।
0 टिप्पणियाँ: