शुक्रवार, 17 मई 2019

सरकार के रवैये से आजिज होकर शिक्षको ने उठाया ये कदम। देखिए एक रिपोर्ट




मंगलवार को बाराहाट स्थित डॉ. हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय में प्रारंभिक विद्यालयों की गुरुगोष्ठी आयोजित की गई। बैठक के दौरान बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बीईओ तुषारकांत सिन्हा को विद्यालय प्रभारी सहित सभी गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने का पत्र सौंप दिया।



इस संबंध में करीब 105 प्रभारी प्रधानाध्यापक जो नियोजित शिक्षक हैं, ने पद छोड़ने का पत्र बीईओ सौंप दिया।जानकारी के अनुसार बाराहाट में करीब 170 प्रधानाध्यापक हैं। जिसमें चार दर्जन के करीब नियमित वेतनमान वाले शिक्षक हैं उनको छोड़ कर बैठक में उपस्थित अधिकांश प्रधानाध्यापकों ने पद छोड़ दिया है। 



इससे प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को बड़ा झटका लगने की उम्मीद है। शिक्षकों ने समान काम, समान वेतन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सरकार के रवैये से आजिज होकर यह कदम उठाया है। 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड के बाद जिला भर में यह अभियान जोर शोर से चलेगा। जिसका पुरजोर विरोध का आगाज बाराहाट के शिक्षकों ने करना आज शुरु कर दिया है।



जिला सचिव अमरेंद्र कुमार ने शिक्षकों से कहा कि नियोजित शिक्षकों के इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई का आगाज हो चुका है। जिसमें शिक्षकों को खुद आगे आकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी। 

जिला मीडिया प्रभारी अभिनव कुमार ने शिक्षकों कल बाराहाट में होने वाले बैठक को सफल बनाने की अपील किया। साथ ही जिले के तमाम संघों के संघीय पदाधिकारियों से अपील की कि एक मंच पर आकर शिक्षक हित में इस निर्णायक लड़ाई को ईमानदारी पूर्वक लड़ते हुए, बाराहाट के शिक्षकों इस निर्णय से कदम में कदम मिलाकर चलें।



इसके पहले माध्यमिक विद्यालय के प्रधानों ने भी पद छोड़ने का प्रस्ताव बैठक में लिया है। शिक्षकों ने कहा कि वे केवल प्रभारी का पद छोड़ रहे हैं। अब वे निश्चिंत होकर बच्चों को मनोयोग से पढ़ाएंगे।

0 टिप्पणियाँ: