बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पचरुखी के अंचल सचिव जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में उत्क्रमित मध्यवि द्यालय घरथवलिया में बैठक हुई।
शिक्षकों ने कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद सभी ने स्थापना के क्लर्क राजेन्द्र राम की गलत कार्यशैली की कड़ी भर्त्सना की। शिक्षकों ने कहा कि राजेन्द्र राम द्वारा शिक्षक नेता मंगल
कुमार साह के साथ पिछले दिनों जो दुर्व्यवहार किया वह कहीं से माफी लायक नहीं है।
शिक्षक नेता को जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत मंगल साह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की। लेकिन, कई दिन बीतने बाद भी आरोपित लिपिक पर कार्रवाई नहीं होने से शिक्षकों में रोष है।
शिक्षकों ने कहा कि डीपीओ स्थापना कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। जब भी कोई शिक्षक प्रतिनिधि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जाते हैं तो समस्या का समाधान करने के बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
यदि दोषी किरानी पर विभाग जल्द कार्यवाई नहीं करता है तो शिक्षक संघ आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं शिक्षक संघ का कहना है कि लोगों के साथ इंसाफ किया जाए। बैठक में अमुल कुमार, सपना कुमारी, प्रेमचंद राम, प्रदीप कुमार,सं तोष कुमार व अमृतेश कुमार थे।
0 टिप्पणियाँ: