रविवार, 7 अप्रैल 2019

आयकर विभाग ने शिक्षको पर जारी किया नोटिश।देखिए एक रिपोर्ट



राज्य के सरकारी माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों का टीडीएस या आयकर कटने के बाद भी उन्हें धारा-156 के तहत टैक्स जमा नहीं करने का नोटिस मिलने लगा है।

ऐसे शिक्षकों की संख्या सैकड़ों में है टैक्स कटने के बाद भी जब इन्हें नोटिस मिला तो मामले की जांच शुरू हुई और पूरी हकीकत सामने आयी, जांच में यह पाया गया कि इन शिक्षकों के वेतन से टैक्स की राशि तो काटी गयी है, पर इसे सरकारी खाते में जमा नहीं कराया गया है।



ये रुपये कहीं अन्य खातों या किसी निजी खातों में जमा किये गये  हैं आयकर विभाग के खाते में इनके काटे गये रुपये नहीं पहुंचने की वजह से इन्हें नोटिस जारी किया गया है। 



शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव आर के महाजन ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग से ली जायेगी अगर ऐसा हुआ है, तो राशि को आयकर विभाग के खाते में भी जमा करवाया जायेगा और संबंधित दोषी पदाधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।


0 टिप्पणियाँ: