सोमवार, 15 अप्रैल 2019

स्कूलो के प्रधानाध्यापक को डीएम का आदेश।देखिए एक रिपोर्ट




मुजफ्फरपुर


अब स्कूल के एचएम को क्लास लेनी पड़ेगी। सप्ताह में 18
क्लास अनिवार्य होगी। जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के पठन-पाठन की स्थिति बेहतर नहीं है। इस पर डीएम मो. सोहैल ने नाराजगी जताई। 



शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को डीईओ को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए। कहा कि स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में कई कमियां देखी गई। स्कूल के प्रधानाध्यापक क्लास नहीं ले रहे। छह दिन के कार्य दिवस में कम से कम 18 क्लास एचएम को लेना है। स्कूल की वर्ग तालिका पर बीईओ का हस्ताक्षर अनिवार्य है। दूसरी ओर शिक्षकों की उपस्थिति के बावजूद संयुक्त कक्षाएं चलाई जाती हैं। 



डीएम ने संयुक्त कक्षाओं पर रोक लगा दी अभिभावक-शिक्षक मीटिंग हर महीने के प्रथम शनिवार को करने का निर्देश दिया। इसके अलग रजिस्टर होंगे।जांच टीम के समक्ष उसे प्रस्तुत करना है। 



सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है। डीएम ने नाराजगी जताई। दूसरी बार बच्चे अगर खाना मांगा तो उसे उपलब्ध कराना है। पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे को 100 ग्राम व छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चे को 150 ग्राम चावल देना है।शिकायत पर रसोइयां को हटा दिया जाएगा।


0 टिप्पणियाँ: