गर्मी और लू चलने की स्थिति में मौसम के रुख को देखते हुए विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।
विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने गुरुवार को जिलों को दिये निर्देश में कहा है कि राज्य के सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए पर्याप्त पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करायें।
विद्यालयों में चापाकल की स्थिति की जांच करा लें। मरम्मत की आवश्यकता हो तो जल्द करा लें। जरूरत पड़े तो नये चापाकल लगवाएं। पेयजल की दिक्कत हो तो टैंकरों से इसकी आपूर्ति करायें।
गर्मी से बचाव के लिए उपलब्ध संसाधनों से हर क्लास रूम में बिजली के पंखे और मिट्टी के घड़े में पानी भरकर भी रखें। गर्मी से बचाव के लिए क्या-क्या किया जाना चाहिए, इसकी जानकारी बच्चों को नियमित रूप से शिक्षकों द्वारा दिये जायें। उक्त संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को दें।
0 टिप्पणियाँ: