बिहार बोर्ड , एससीईआरटी व सचिवालय से प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल जी को शीघ्र 2013-15 सत्र के DElEd प्रशिक्षुओं का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिए जाने का स्पष्ट आश्वासन मिला है।
SCERT के लोक सूचना पदाधिकारी डॉ इम्तियाज आलम जी ने जानकारी दी है कि इंकम्प्लीट रिजल्ट में सुधार के लिए किसी भी शिक्षक प्रशिक्षुओं को न तो पटना आने की जरूरत है और न ही किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत है । सभी का रिजल्ट संशोधित कर SCERT के द्वारा स्वतः अगले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।
SCERT के लोक सूचना पदाधिकारी डॉ इम्तियाज आलम जी ने बताया कि अगर किन्हीं के रिजल्ट में कोई विशेष त्रुटि रह गई हो तो वैसे शिक्षक प्रशिक्षु सिर्फ एक आवेदन SCERT के द्वारा जारी ईमेल पर सेंड कर दें । उस त्रुटि को सुधार दिया जाएगा ।
SCERT का ईमेल-odlscertbihar@gmail.com
बिहार बोर्ड, एससीईआरटी व सचिवालय से आनंद कौशल जी को जानकारी दी गई है कि अगले कुछ ही दिनों में मैट्रिक की रिजल्ट आने वाली है । मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के कुछ ही दिनों के अंदर DElEd प्रशिक्षण सत्र 2013-15 के लगभग 43 हजार शिक्षक प्रशिक्षुओं का इंकम्प्लीट रिजल्ट शीघ्र प्रकाशित कर दिया जाएगा ।
संघ ने बताया कि SCERT के लोक सूचना पदाधिकारी डॉ इम्तियाज आलम जी के नेतृत्व में कई कुशल एक्सपर्ट टीम के द्वारा रिजल्ट संशोधन के कार्य की निगरानी की जा रही है।
संघ ने 2013-15 सत्र के सभी DElEd शिक्षक प्रशिक्षुओं से धैर्य बनाए रखने और किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ: