पटना।
शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के खाते में पाठ्य पुस्तक का पैसा शत प्रतिशत नहीं पहुंचाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।
विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने इसके लिए सभी जिम्मेवारों के मई माह तक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।श्री महाजन ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा कि प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों को किताब का पैसा देने के लिए जिलों को 5 अरब 28 करोड़ 87 लाख 20 हजार रुपए उपलब्ध कराए जा चुके हैं पर इसके वितरण की समीक्षा में स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी।
इसलिए सभी प्रधानाध्याकों को निर्देश दिया जाता।है कि एक भी दिन विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों के खाते में किताब खरीद का पैसा आरटीजीएस के माध्यम से दे दिया जाए। शत प्रतिशत पैसा वितरण का प्रमाण पत्र स्कूल तथा जिला कार्यालय के स्तर पर समेकित होने के बाद राज्य मुख्यालय को मिलने तक वेतन भुगतान पर रोक रहेगा।
श्री महाजन ने प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सीआरसी, बीआरसी, बीईओ, डीपीओ सर्वशिक्षा तथा डीईओ के मई तक के वेतन को रोका है।
0 टिप्पणियाँ: