बुधवार, 17 अप्रैल 2019

हर हाल में स्कूलो को करना होगा मॉर्निंग:-शिक्षा निदेशक।





शिक्षा निदेशक द्वारा सभी जिलों को यह निर्देश दिया गया था कि यदि ग्रीष्ण काल में जिलों के द्वारा विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन की आवश्यकता  हो तो जिला पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों, अभिभावकों एवं बच्चों के साथ विचार विमर्श मॉर्निंग शिफ्ट में विद्यालय संचालन की अनुमति दे सकते हैं।



सूत्रों से यह पता चला है कि वर्तमान वर्ष के ग्रीष्मकाल में राज्य के कुछ जिलों में प्रातः कालीन सत्र में विद्यालय का संचालन नहीं हो रहा है, जिससे छात्रों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है।



विभाग ने कहा है कि  परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए पूर्व में निर्गत आदेश के अनुसार प्रारंभिक विद्यालयों के पठन-पाठन कार्य ग्रीष्मावकाश के पूर्व तक पूर्वाह 06:30
बजे से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक संचालित किया जाय, एवं विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन कराने की व्यवस्था 11:30 बजे पूर्वाह्न में की जाय।

आपको बता दे कि शिक्षा निदेशक द्वारा मॉर्निंग को लेकर  यह दूसरी बार पत्र जारी किया जा रहा जो यह साफ दर्शाता है कि जिला पदाधिकारी को हर हाल में अपने जिलो को मॉर्निंग करना ही होगा। इसके बावजूद पदाधिकारियों द्वारा इस निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है।



।।ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड करे।।

0 टिप्पणियाँ: