शनिवार, 13 अप्रैल 2019

वॉट्सएप पर अब आसानी से खबर सही है या गलत इसकी पड़ताल कर सकते है आप। देखिए ये रिपोर्ट




वॉट्सएप पर तेजी से वायरल होने वाली फेक न्यूज़ पर लगाम कसने और उसकी सत्यता की पड़ताल करने के लिए एप ने फैक्ट चैक सर्विस ‘चैकपॉइंट टिपलाइन' लॉन्च की है।




वॉट्सएप ने प्रोटो नामक भारतीय स्टार्टअप के साथ मिलकर इस सुविधा की शुरुआत की है जिस पर आप टेक्स्ट, ईमेज तथा वीडियो भेजकर उसकी सत्यता।की जांच कर सकते हैं।

फैक्ट चेक करने के लिए वॉट्सएप द्वारा दस अंकों की एक मोबाइल संख्या 9845000888 जारी की गई है। दिए गए मोबाइल संख्या को अपने फोन में किसी भी नाम से सेव कर लें। अब इस नाम को अपने वॉट्सएप में सर्च करें। यहां चेकपॉइंट ऑफिशियल वेरिफाइड अकाउंट नजर आएगा।


जिस भी मैसेज की सत्यता की जांच करनी हो उसे आप इस नंबर पर भेज दें। मैसेज प्राप्त होने के बाद उसकी जांच की जाएगी और उसके अनुसार उस पर असत्य, भ्रामक, विवादास्पद या सत्य की मार्किंग की जाएगी।फिलहाल फैक्ट चेक हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, बंगाली और मलयालम भाषा की जानकारियों की सत्यता जांचता है। 



0 टिप्पणियाँ: