सरकारी स्कूलों में पानी की शुद्धता की जांच की जायेगी शिक्षा विभाग पीएचईडी से सभी स्कूलों में पानी की शुद्धता की जांच करायेगा।नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर यह कवायद की शुरू की जा रही है।
इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों के डीईओ को पत्र जारी किया है नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहनेवाली सुनीता पांडेय ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में सरकारी स्कूलों में उपलब्ध पेयजल के की जांच के लिए परिवाद दायर किया था।
अपने परिवाद में उन्होंने कहा था कि सरकारी स्कूलों में जो पेयजल के स्रोत हैं, उनमें लीड, आर्सेनिक जैसे जहरीले पदार्थ हो सकते हैं इससे बच्चों की सेहत को नुकसान का खतरा है परिवाद पर सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पूरे देश में सरकारी स्कूलों में पेयजल की जांच कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद राज्य शिक्षा परियोजना ने इसका जिम्मा सभी जिलों में पीएचईडी विभाग को दिया है, परियोजना ने डीईओ
को निर्देश दिया है कि स्कूलों में पेयजल की स्थिति और पानी की पूरी जांच कर इसकी रिपोर्ट परियोजना भेजी जाये।जहां जहरीले पदार्थ मिलें, उन स्कूलों को चिह्नित किया जाये।
0 टिप्पणियाँ: