बुधवार, 10 अप्रैल 2019

शिक्षको की मांगों को लेकर डीपीओ से मिला शिक्षक संघ।



रघुनाथपुर


परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को डीपीओ स्थापना से मिलकर कई लंबित मुद्दों पर अपनी बातें रखीं। शिक्षकों ने बकाये अंतर वेतन समेत सभी समस्याओं काजल्द निपटारा करने का अनुरोध किया।



डीपीओ मो.असगर अली ने समस्याओं को जल्द दूर करने का भरोसा दिया। शिक्षकों ने डीपीओ को मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें अंतर वेतन का भुगतान 2013 से पहले और 2013 के बाद का भी करने की मांग थी।



ओडीएल कर चुके शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमानबका निर्धारण, इग्नू से डीपीई पास करने वाले शिक्षकों को उनके पास करने की तिथि से वेतनमान देने,डीपीई का प्रमाण-पत्र जल्द वितरण करने, महंगाई भत्ता का अंतर वेतन देने और मृत शिक्षकों के परिजनों को लंबित अनुग्रह राशि का भुगतान करने आदि का मांग शामिल है। 



डीपीओ से मिलने प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम कुमारी, प्रमंडल के महासचिव विनय कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, महेश, शैलेंद्र पांडेय, संतोष सिंह, हरेंद्र पडित, विजय कुमार महतो के साथ अन्य शिक्षक गए थे।



0 टिप्पणियाँ: