सोमवार, 1 अप्रैल 2019

डीएलएड इंकम्प्लीट रिजल्ट वाले शिक्षको को रिजल्ट के लिए करना होगा ये काम।देखिए एक रिपोर्ट





राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने ओपेन डिस्टेंस लर्निग का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया।एससीईआरटी की वेबसाइट पर जारी रिजल्ट के मुताबिक, कुल 75 हजार 476 प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा में से 31 हजार 640 उत्तीर्ण हुए। वहीं 42 हजार 970 का रिजल्ट इनकंप्लीट है।




बिहार बोर्ड ने डीएलएड-ओडीएल के तीन सत्र की परीक्षा तीन अक्टूबर से 27 नवंबर, 2018 के बीच ली थी। इसमें 2013-15, 2016-18 और 2017-18 सत्र के प्रशिक्षु शिक्षक शामिल हैं।




इन सभी सत्र के चार सेमेस्टर की परीक्षा साथ ली गयी थी इनकंप्लीट रिजल्ट वाले शिक्षकों को एससीईआरटी को आवेदन देना होगा, ताकि रिजल्ट में सुधार किया जा सके। ऐसे प्रशिक्षु शिक्षक एक अप्रैल से अपने सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।



आपको बतक़ दे कि डीएलएड-ओडीएल के दो सेमेस्टर का
कोर्स वल्र्ड बैंक तथा एक सेमेस्टर का कोर्स सर्व शिक्षा अभियान ने कराया था।



0 टिप्पणियाँ: