राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग 5 एवं 8 के अनुत्तीर्ण छात्र/छात्राओं की विद्यालय द्वारा अलग से सूची संधारित की जाय।
माह अप्रैल-मई, 2019 में प्रत्येक कार्य दिवस को वर्ग 5 एवं 8 के अनुत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा विशेष शिक्षण के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया जाय।
विशेष कक्षा का संचालन के लिए सभी विद्यालय के द्वारा दैनिक समय तालिका का निर्माण एवं उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
आगा खा फाउन्डेशन के सहयोग से 04 प्रखंडों तथा पटना जिला के फुलवारीशरीफ एवं दानापुर प्रखंड तथा समस्तीपुर जिला के पूसा एवं ताजपुर प्रखंड में विशेष शिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में संलग्न प्रथम एवं आगा खा फाउन्डेशन के कर्मियों द्वारा वर्ग 5 एवं 8 के छात्र/छात्राओं के लिए संचालिरा किए जाने वाले विशेष शिक्षण में अपना सहयोग देंगे तथा इसका अनुश्रवण भी करेंगे।
विशेष शिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह होगा कि वर्ग 5 एवं 8 के इन छात्र/छात्राओं को माह जून में आहूत की जाने वाली परीक्षा के लिए पूर्णतः तैयारी करायी जाय। इस कार्य में विद्यालय के विषय शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड करे।
ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड करे।
0 टिप्पणियाँ: