बुधवार, 3 अप्रैल 2019

5 और 8 वी के बच्चे परीक्षा में नहीं होंगे फेल।देखिए एक रिपोर्ट




पांचवीं और आठवीं के बच्चों को अगली क्लास में जाने के लिए वार्षिक परीक्षा देनी थी। अब इसमें खास बात यह होगी कि अगर इन क्लास के बच्चे अगर किसी एक विषय में फेल कर जाते हैं, तो उन्हें अनुत्तीर्ण नहीं करते हुए उन्हें ई-ग्रेड दिया जाएगा। 


ई ग्रेड पानेवाले छात्र को उसी स्कूल के शिक्षक गर्मी के दिनों में विशेष तौर पर पढ़ाएंगे। उसके बाद उनकी फिर से जून में परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद इन वर्ग के बच्चों को आगे के क्लास में प्रोन्नति दी जाएगी।



यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है कि पांचवीं से आठवीं तक के बच्चे यह नहीं समझें कि वे फेल हैं। उन्हें बताया जाएगा कि उन्हें एक मौका और मिल रहा है। 

दो माह के लिए उन्हें विशेष तौर पर पढ़ाया जाएगा। वर्ग में पढ़नेवाले बच्चों को पहली बार ई ग्रेड दिया जाएगा।यह ग्रेड तब दिया जाएगा, जब बच्चा किसी एक विषय में फेल कर जाता है।



जिन बच्चों को ई-ग्रेड मिलेगा उन्हें पहले दो माह के लिए अपने पूर्व की क्लास में ही पढ़ना होगा। इसके बाद फिर जून माह में इन बच्चों की परीक्षा ली जाएगी। यदि इसके बाद भी बच्चे को ई-ग्रेड आता है तो उसे उसी वर्ग में रहना होगा।


0 टिप्पणियाँ: