जैसा कि आप सभी जानते है कि पूरे बिहार में डीएलएड से भारी संख्या में नियोजित शिक्षक ट्रेंड हुए है और यैसे में हर शिक्षक ये जानना चाहता है कि ट्रेंड होने के बाद उसका वेतन कितना होगा।
आपको बता दे कि शिक्षा विभाग के नियम के हिसाब से 1 जनवरी 2016 के बाद जो लोग ट्रेंड होंगे उनके ग्रेड पे में 2.57 से गुणा नहीं होगा।
बिहार में जब 7 पे फिक्सेशन का दौर चला था तब जनवरी 2016 के बाद ट्रेंड शिक्षको ने अपने ग्रेड पे में 2.57 से गुणा कर वेतन बनाया था जिसको विभाग द्वारा आगे चल कर रद कर दिया गया और विभाग के द्वारा फिर से दुबारा फिक्सेशन किया गया जिसमे बहुत से शिक्षको का वेतन घट गया।
नियोजित शिक्षकों ने इसके खिलाफ विरोध भी किया था लेकिन विभाग के द्वारा कोई इस पर सुनवाई नहीं कि गई और नए फिक्सेशन के हिसाब से शिक्षको को वेतन देना शुरू कर दी है।
इस नए फिक्सेशन के आधार पर 2019 में ट्रेंड हुए शिक्षको का वेतन चार्ट कुछ इस प्रकार होगा।
========================================
ट्रेंड मूल वेतन- 18510
महंगाई भत्ता- 2221 12% के आधार पर
आवाश भत्ता- 740 4% के आधार पर
मेडिकल - 1000
----------
कुल वेतन होगा - 22471₹
========================================
इस नए नियम के आधार पर 2019 में ट्रेंड होने वाले वरीय शिक्षक और कनीय शिक्षक दोनों का मूल वेतन समान हो जाएगा। लेकिन जिन शिक्षक की बहाली हाल में हुई होगी उनको इसमें ज्यादा फायदा मिलेगा। आगे चल कर सरकार इस फिक्सेशन के नियम में कोई बदलाव करेगी या नहीं ये तो समय ही बतायेगा।
0 टिप्पणियाँ: