शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी स्कूलों में होने वाले वार्षिक परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया है। जिला/प्रखंड कार्यालय के द्वारा इन प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका सभी संकुल संसाधन केन्द्र तक दिनांक 20.03.2019 तक अनिवार्य रूप से पहुँचाया जाएगा।
संकुल स्तर पर दिनांक 24 मार्च, 2019 को विद्यालयवार निर्धारित संख्या में प्रश्न पन्न-सह-उत्तर पुस्तिका का बंडल तैयार करके सभी विद्यालय प्रधान को निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र- सह-उत्तर पुस्तिका हस्तगत कराते हुए गोपनीयता की शपथ पत्र लिया जाएगा।
मूल्यांकन के उपरांत संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक के नेतृत्व में प्रखंड स्तर पर दिनांक 29.03.2019 से 04.04.2019 तक अधिकतम पाँच कार्य दिवस की अवधि में (क) उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच, (ख) प्रत्येक छात्र-छात्रा के परिणाम को मूल्यांकन पंजी/ मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में संघारित करने, (ग) विद्यालय एवं संकुल स्तरीय सारणीयन प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार करने तथा (घ) प्रगति पत्रक में बच्चों के परिणाम को संधारित करने का कार्य पूरा किया जाएगा।
उत्तर पुस्तिकाओं के जाँच के क्रम में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी शिक्षक द्वारा अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं को जाँच नही किया जाय।
मूल्यांकन कार्य में प्रत्येक 80 बच्चों पर एक शिक्षक को संकुल स्तर पर आमंत्रित किया जाएगा संकुल स्तर पर मूल्यांकन अवधि के दौरान प्रति दिन रूपये 20/- प्रति शिक्षक चाय/नास्ता पर व्यय तथा रूपये 400/- मात्र की राशि स्टेशनरी एवं अन्य आकस्मिक व्यय अर्थात अधिकतम कुल रूपये 4000/- प्रति संकुल किया जाएगा।
दिनांक 05 अप्रैल, 2015 को राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक- अभिभावक बैठक आहूत कर वर्ग 1 से 1V एवं वर्ग VI तथा VII के छात्र/छात्राओं के प्रगति की Sharing की जायेगी तथा छात्र/छात्राओं को प्रगति पत्रक उपलब्ध एवं विद्यालय स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ: