बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के द्वारा बिहार के जमुई,अररिया,मधुबनी, सिवान आदि जिले के ट्रेजरी का लॉक खुलवाने के लिए एजी ऑफिस और सचिवालय में 25 मार्च से कैंप किए हुए है ।
शीघ्र वित्त विभाग से लॉक खोलने के लिए शिथिलीकरण का पत्र और एजी ऑफिस पटना से सामंजन का आदेश निर्गत हो जाएगा । आनंद कौशल जी के साथ जमुई के जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर यादव, जमुई प्रखंड के उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, झाझा के सचिव आर्यन वर्णवाल आदि एजी ऑफिस पटना में डटे हुए है ।
संघ ने बताया कि होली के पहले भी आनंद जी के नेतृत्व में संघर्ष कर दर्जनों जिला का लॉक खुलवाया गया था । जिससे कई जिले में होली के पहले GOB और SSA के शिक्षको का वेतन मिल गया था । होली की छुट्टियां खत्म होते ही पुनः प्रयास जारी है।
यह ट्रेजरी का लॉक का सभी डीईओ कार्यालय की लापरवाही का नतीजा है । समय से उपयोगिता का सामंजन करवाया होता तो सभी शिक्षकों को होली से पहले भुगतान हो जाता।
0 टिप्पणियाँ: