सुप्रीम कोर्ट से खबर आ रही है कि 27 मार्च को कोर्ट नंबर 06 मे आपराहन 2:00 बजे अभय मनोहर सप्रे एवं ललित साहब का बेंच एक साथ बैठ रहे है । यैसे में शिक्षक के उमीद कर रहे है कि समान काम समान वेतन का फैसला आ जाए।
आपको बता दे कि बेंच एक साथ होने से यह जरूरी नही है कि निर्णय आ ही जायेगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में भी समान काम समान वेतन के केस को लिस्टेड नहीं किया गया है।शिक्षको का कहना है कि जब तक निर्णय आ नही जाता तब तक उम्मीद बना रहेगा ।
0 टिप्पणियाँ: