रविवार, 24 मार्च 2019

वोट नहीं देने पर कटेंगे पैसे की क्या है सच्चाई।देखिए एक रिपोर्ट




प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल वेंकटेश्वर लू ने सोशल मीडिया में चल रहे एवं कतिपय समाचार पत्र में छपे नहीं दिया वोट तो बैंक एकाउन्ट से कटेंगे 350 रुपये के सम्बन्ध में स्पष्ट किया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है। 



इस आशय का छपा समाचार पूर्णतया भ्रामक, निराधार एवं सत्य से परे है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की अफवाहों पर कोई ध्यान न दें।




मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन आयोग ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है कि जिन वोटर्स के एकाउन्ट में पैसा नहीं होगा तो उसका पैसा मोबाइल फोन रिचार्ज कराते समय कट जायेगा।




यानी कि मोबाइल रिचार्ज से लेकर आपके खाते से पैसे कटने की जो बात है वो पूरी तरह गलत और निराधार है। इस तरह के अफवाहो पर आप बिलकुल ध्यान न दे


ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड करे।



0 टिप्पणियाँ: