शनिवार, 23 मार्च 2019

मतदाता जागरूकता स्लोगन


मतदाता जागरूकता स्लोगन

अपनी ही सरकार है
मत देना अधिकार है

देश के मतदाता है
वोट देना आता है

सबका यह अरमान है
करना अब मतदान है

आन बान और शान से
सरकार बने मतदान से

उम्र अठारह पूरी है
मत देना बहुत जरूरी है

प्रजातंत्र से नाता है
भारत के मतदाता हैं

सत्य और ईमान से
सरकार बने मतदान से

भाई भतीजा नाता है
भारत के मतदाता है

आओ मिलकर अलख जगाएँ
शत प्रतिशत मतदान कराएँ

डरने की क्या बात है
पुलिस प्रशासन साथ है

जागरूक मतदान करेंगें
अपने मन का राज चुनेंगे

बी.एल.ओ. से बात करेंगें
मतदाता हम अवश बनेंगे

सबसे बढ़कर दाता है
भारत के मतदाता है

हम अपना कर्तव्य निभाएँगें
सबसे मतदान कराऐंगे

चुनाव आयोग का है आव्हान
सबको करना है मतदान

एक दो और तीन चार
मतदान का दृढ़ विचार

स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान
सबको शिक्षा और मतदान

भारत भाग्य विधाता हूँ
अब तो मैं मतदाता हूँ

अपनी सरकार स्वयं चुनूंगा
मै मतदान जरूर करूंगा

सच्चा योग्य इंसान चुनो
अपने मत से आप चुनो

एक वोट से होय फैसला
मतदाता का यही हौंसला

अपनी सबकी जिम्मेदारी है
आम चुनाव की तैयारी है

ई.वी.एम.में नहीं है खोट
बटन दबाओ लगता वोट

हमको यह समझाना है
सबको वोट दिलाना है

कर्तव्यों से कोई न रूठे
किसी का वोट कभी न छूटे

हम सबका ही है अरमान
सर्वस्व जरूरी हो मतदान

अंतर्मन से देना वोट
बदले मे नही लेना नोट

मतदान हमारा अधिकार है
इससे बनती सरकार है

सरकार बनाना आता है
क्योंकि हम मतदाता है

0 टिप्पणियाँ: