शुक्रवार, 22 मार्च 2019

बीमारी का बहाना चुनाव कार्य मे पड़ा महंगा।डीएम ने दिया ये आदेश।


रायपुर

बीमारी के कारण चुनाव कार्य करने में अक्षम शिक्षकों की स्थिति को देखते हुए उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी की जा रही है।


कलेक्टर ने माना कि गंभीर रूप से बीमार शिक्षक शिक्षकीय कार्य करने में भी अक्षम है. जिले के चार शिक्षकों मनोज कुमार साहू, नमिता वर्मा, रचना मिश्रा एवं गोपीराम जांगड़े ने डायबिटीज औरआंखों की रोशनी कम होने की वजह से चुनाव कार्य करने में अक्षम होने का आवेदन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया था।


आपको बता दे कि आवेदन के परीक्षण के पश्चात माना गया कि सभी कर्मचारी किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं तथा शासकीय कार्य सम्पादन करने में सक्षम नहीं है इसके अलावा यह भी पाया गया कि जो शिक्षक आंखें कमजोर होने के कारण चुनाव कार्य नहीं कर सकते।वे स्कूलों में शिक्षकीय कार्य कैसे करते होंगे।


बस इसी बीमारी की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने चारों शिक्षकों को निर्वाचन कार्य से मुक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।



1 टिप्पणी: