बुधवार, 20 मार्च 2019

फिर से जारी हुवा शिक्षको के वेतन भुगतान हेतु आवंटन।देखिए एक रिपोर्ट




दूसरी बार जिओबी शिक्षको के वेतन भुगतान मद में  773 करोड़ 1 लाख 55 हजार 14 रुपए जारी किए गए है।इससे पहले 60 करोड़ 51 लाख 15 हजार 165 रुपए जारी किया गया था और



आपको बता दे कि जिओबी शिक्षको का 4 माह का वेतन भुगतान करना बाकी है जिसमे से किसी जिले में नवंबर तो किसी जिले में नवंबर और दिसंबर के भुगतान हो गया है।



दूसरी बार आवंटन के आ जाने से ये उमीद जताई जा रही है कि इस राशि से जिओबी शिक्षको का मार्च तक का भुगतान हो सकता है।

जिओबी मद की इस राशि को जिलावार भेज दिया गया है जल्द ही ये राशि जिलो को प्राप्त भी हो जाएगी। शिक्षक संघ को अब इसमें थोड़ी तेजी दिखाने की जरूरत ताकी शिक्षको का जल्द से जल्द भुगतान हो सके।

0 टिप्पणियाँ: