एनआईओएस द्वारा ली जाने वाली डीएलएड की परीक्षा में जो अभ्यर्थी फेल हो चुके हैं, उन अभ्यर्थियों को दुबारा परीक्षा देनी होगी। ऐसे अभ्यर्थी के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन 26 से 30 मार्च तक किया जाएगा।
विशेष परीक्षा में 501 से 505 विषय कोड वाले परीक्षार्थी शामिल होंगे। एनआईओएस की मानें तो डीएलएड के चार सेमेस्टरों की परीक्षा अलग-अलग तिथि में ली गयी।
इन परीक्षाओं में जो परीक्षार्थी किसी विषय कोड में सफल नहीं हो पाए, तो वे विशेष परीक्षा में शामिल होंगे। विशेष परीक्षा देने के बाद ही उन्हें फाइनल रिजल्ट दिया जाएगा।
आपको बता दे कि प्रदेशभर से विशेष परीक्षा में कुल 25 हजार 700 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विशेष परीक्षा का आयोजन केवल पटना में ही किया जायेगा।
इसके लिए कुल 26 केंद्र बनाये गये हैं। डीएलएड का फाइनल रिजल्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा। इस कारण विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में सभी जानकारी परीक्षार्थियों को दी जा रही है।
डीएलएड के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 15 और 16 मार्च को होगी। परीक्षा में दो लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 38 जिलों में कुल 450 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें पटना जिले में 25 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी।
NIOS से D el ed कर रहे प्रशिक्षू यदि विषय 508और 509 में FAIL हो जता है तो, इस परिस्थिती मे उक्त विषय का परीक्षा कब होगा। और इस course की समाप्ति तिथी कब से मनी जायेगी।
जवाब देंहटाएंplease give me feedback abut that.