सोमवार, 11 मार्च 2019

वेतन भुगतान कर लिए जिओबी मद में जारी हुई राशि।जानिए कितने माह का होगा भुगतान।





एक लंबे इंतजार के बाद सरकार ने जिओबी शिक्षको के वेतन भुगतान के लिए 60 करोड़ 51 लाख 15 हजार 165 रुपए जारी कर दिया है।



आपको बता दे कि जिओबी शिक्षको का 4 माह का वेतन भुगतान करना बाकी है यैसे में ये उमीद जताई जा रही है कि इस राशि से फरवरी तक का भुगतान हो सकता है।



जिओबी मद की इस राशि को जिलावार भेज दिया गया है जल्द ही ये राशि जिलो को प्राप्त भी हो जाएगी। शिक्षक संघ को अब इसमें थोड़ी तेजी दिखाने की जरूरत ताकी शिक्षको का जल्द से जल्द भुगतान हो सके।

ऊपर के बटन पर क्लिक करे पत्र डाउनलोड करे

0 टिप्पणियाँ: