परीक्षा निर्देश
जैसा कि आप सभी जानते है कि शिक्षा विभाग इस बार 5 और 8 वर्ग की परीक्षा को लेकर काफी सचेत है जिसे लेकर विभाग ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए है जो इस प्रकार है:-
विभाग ने कहा है कि छात्रा परीक्षा के दौरान उच्च तनाव का अनुभव करते इसलिए सकारात्मक वातावरण में परीक्षा संचालित करने की व्यवस्था की जाय।
प्रश्न-पत्र सह उत्तर-पुस्तिका की गोपनीयता के लिए विद्यालयों को सीलबन्द कर उपलब्ध कराया जाय।
प्रधानाध्यापक एवं वर्ग शिक्षक की उपस्थिति में लिफाफे पर हस्ताक्षर के उपरान्त ही प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका के सीलबंद लिफाफे को खोला जाएगा।
शांत वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा अवधि में अन्य वर्ग कक्ष का संचालन स्थगित रहेगा।
छात्र/छात्रा अपने छात्र जीवन में पहली बार फेल एवं पास की अवधारणा के साथ परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है, अतः परीक्षा अवधि में विद्यालय का पूरा परिवेश न सिर्फ भयमुक्त एवं तनावरहित हो बल्कि उत्सव का माहौल भी रहे। शिक्षकों द्वारा प्रेरक शब्दों का इस्तेमाल किया जाय तथा परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाये जिससे छात्र-छात्रा अगली कक्षाओं में भी परीक्षा को सहजता से दे सके।
कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन कराने की जिम्मेवारी विद्यालय प्रधान एवं सभी शिक्षकों की होगी। इसके लिए शिक्षक संघ एवं स्थानीय समुदाय का भी सहयोग लिया जाय।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के द्वारा चेतना सत्र के दौरान परीक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए छात्र/छात्राओं को बिना किसी तनाव के परीक्षा में शामिल होने के लिए
उत्प्रेरित किया जाय।
छात्राओं के प्रति शिक्षकों का व्यवहार सहयोगात्मक होना चाहिए जैसे-बैठने की व्यवस्था के बारे में बताना आदि।
कक्षा Vएवं VIII के छात्र-छात्राओं को मिलाकर एक कक्ष में सीट प्लान किया जाय।परीक्षा की तिथि को छात्र/छात्राओं द्वारा भूलवश लेखन सामग्री नहीं लाने की स्थिति में विद्यालय द्वारा लेखन सामग्री प्रदान किया जाना प्रशंसनीय होगा ताकि छात्र-छात्रा तनाव में ना रहें।
विद्यालय में विशेष साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।
ऊपर के लिंक पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड करे
0 टिप्पणियाँ: