शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

SCERT डीएलएड 2018 परीक्षा में फेल शिक्षको को विभाग ने दिया मौका।देखिए एक रिपोरी




डिप्लोमा  इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र 2014-16, 2015-17 एवं 2016-18 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समित की तरफ से वर्ष 2018 में आयोजित की गयी डीएलएड परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों एवं उसी साल कतिपय कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके परीक्षार्थियों को डीएलएड वर्ष 2019 परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है।



इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थियों को डीएलएड परीक्षा, 2019 में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 16 फरवरी से 20 फरवरी तक अवसर प्रदान किया गया है भरे गये परीक्षा फॉर्म का शुल्क भुगतान इ-चालान के माध्यम से करने के लिए 21 फरवरी तक की तिथि निर्धारित की गयी है. विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 21 फरवरी तक भरे जा सकेंगे जिसका शुल्क 22 फरवरी तक जमा किया जायेगा।





आधिकारिक जानकारी के मुताबिक डीएलएडपरीक्षा, वर्ष 2019के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए प्रति विद्यार्थी परीक्षा शुल्क 1300 रुपये निर्धारित की गयी है. विलम्ब शुल्क 175 रुपये प्रति परीक्षा देय है.परीक्षा फॉर्म भरने के लिए समिति के आधिकारिक वेबसाइट देखी जा सकती है।



इआरसी एवं एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्राप्त वैसे गैर सरकारी कोटि के संस्थान जिनमें सरकारी विद्यालयों के आशिक्षित शिक्षक जो सत्र 2017-19में नामांकित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, भी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं।




ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने किसी प्रकार की असुविधा
होने पर समिति के हेल्पलाइन नं0:0612-2232074,2232257, 2232239,232227 पर सम्पर्क करसंबंधित समस्या का निराकरण किया जा सकता है।



0 टिप्पणियाँ: