शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

बिहार के स्कूलों के आने वाले है अच्छे दिन।देखिए एक रिपोर्ट


पटना


राज्य में जर्जर भवन वाले प्रारंभिक विद्यालयों के दिन अब सुधरेंगे। प्रारंभिक विद्यालयों को जर्जर भवन से तो निजात मिलेगी ही आवश्यकता के अनुरूप उन्हें अतिरिक्त वर्ग कक्ष भी मिलेंगे।



इसके लिए ऐसे विद्यालयों से संबंधित रिपोर्ट राज्य के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने मांगी है ।




सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों  को निर्देश दिया है कि 12-13 फरवरी को अभियंताओं की राज्य स्तरीय बैठक में जर्जर भवन वाले एवं अतिरिक्त वर्गकक्ष की आवश्यकता वाले प्रारंभिक विद्यालयों की सूची के साथ रिपोर्ट अचूक रूप से उपलब्ध करायें । 



इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को फॉर्मेट जारी किये गये हैं। आपको बता दे कि बिहार में अभी बहुत यैसे स्कूल है जिनके पास भवन नहीं है तो कई स्कूलों की हालत बहुत खराब हो चुकी है। कितने स्कूलों के पास पर्याप्त क्लास रूम नहीं है जिसमें ओ बच्चो को पढ़ा सके यैसे में सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है।

0 टिप्पणियाँ: