बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

समान काम समान वेतन के फैसले के लिए शिक्षक ने किया ये काम।






जैसा कि आप सभी जानते है कि बिहार में नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन फैसले का इंतजार बेसब्री से कर रहे है और इसी बीच  समान काम समान वेतन के फैसले के लिए एक शिक्षक ने  राष्ट्रपति को पत्र लिखर जल्द फैसला देने की गुहार लगाई है। आपको बता दे कि ये  शिक्षक मोहमद सिराज कादरी है जो प्राथमिक विद्यालय पूर्वी टोला खगौर,लखीसराय के प्रभारी प्रधानाध्यापक है। 




जब किसी समाजिक फैसले में कोर्ट के द्वारा फैसला देने में  देरी हो तो उस संस्था से जुड़ा हर बेयक्ति सैविधानिक तरीके से राष्ट्रपति को पत्र लिखकर आपके अधिकार के लिए गुहार लगा सकता है।




बिहार के प्रत्येक शिक्षक को इस तरह का पत्र लिखकर राष्ट्रपति को जरूर भेजना चाहिए जिससे कि समान काम समान वेतन का फैसला सुप्रीमकोर्ट देने पर मजबूर हो जाए।

ऊपर के बटन पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड कर सकते है

0 टिप्पणियाँ: