पटना
राज्य में मध्याह्न भोजन योजना के रसोइयों का मानदेय बढ़ेगा। रसोइयों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग की मुहर लग गयी है। उस पर अब कैबिनेट की मंजूरी ली जायेगी।
विश्वस्त सूत्रों की मानें, तो रसोइया-सह -सहायकों के मानदेय में 250 रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।रसोइया-सह-सहायक को प्रतिमाह 1250 रुपये की दर से मानदेय दिये जाते हैं विश्वस्त सूत्रों के अनुसार रसोइया-सह सहायकों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय का है ।
विश्वस्त सूत्रों की मानेंतो मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके. महाजन की स्वीकृति मिल चुकी है । अगर इस पर कैबिनेट की मुहर लग गयी, तो रसोईया-सह-सहायक का मानदेय बढ़ कर करीब 1500 रुपये प्रतिमाह हो जायेगा।
रसोइयों की 14 सूत्री मांग में 1250 रुपये की मासिक पारिश्रमिक की राशि बढ़ा कर 18 हजार रुपये एवं राज्यकर्मी का दर्जा खास तौर पर शामिल है। अपनी मांगों को लेकर रसोइया-सह-सहायक विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
यह बात दीगर है कि हड़ताल के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याहन भोजन योजना) को निर्देश भी दिये गये हैं कि काम पर अविलम्ब नहीं लौटने वाले रसोइया-सह -सहायक की जगह नये रसोइया-सह-सहायक बहाल किये जायें।
विभाग ने आदेश दिया है कि और रसोइयों का वेतन में किसी प्रकार की कटौती नहीं होगी और कैबिनेट की मुहर लगने के बाद ही उनके वेतन में 250 की बढ़ोतरी करते हुए उनका जो मासिक वेतन होगा ₹1500 रुपय महीना कर दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ: