शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

बदलने वाली है शिक्षको की भुगतान की प्रक्रिया।देखिए एक रूपोर्ट




स्कूल के शिक्षकों और शिक्षा विभाग के सभी निदेशालयों के कर्मियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया अप्रैल से बदल जाएगी।
एक क्लिक में शिक्षकों और कर्मियों के खाता में वेतन की राशि चली जाएगी। 



शिक्षा विभाग कंप्रेस्स्वि फाइनांशियल मैनेजमेंट सिस्टम (सीएफएमएस) में ऑफिस एडमिन मॉड्यूल लागू करेगा। विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इससे राज्य के 5.25 लाख शिक्षक, कर्मियों के साथ से टीचर ट्रेनिंग संस्थान के कर्मियों को लाभ मिलेगा। 




सिस्टम लागू ह्येने से 4600 व्ययन व निकासी पदाधिकारी (डीडीओ) की जगह 137 सत्यापित करने वाले पदाधिकारी जगह लेंगे।

अभी 4 हजार प्रधानाध्यापक पर भी डीडीओ की जिम्मेदारी है। अभी राशि आवंटन के बाद भी शिक्षकों के खाता में वेतन जाने में 10 से 15 दिन लग जाता है। नए सिस्टम से देर नहीं 


लगेगी।



नए सिस्टम को लागू करने के लिए विभाग जिले के संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाएगा। सिस्टम को लागू करने के लिए संबंधित कार्यालयों में पर्याप्त कंप्यूटर सेट और डाटा इंट्री ऑपरेटर भी रखे जाएंगे। 




जिला स्तर पर आंकड़ा और रिपोर्ट की अधिकता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के अधीन एक डाटा एनालिस्ट भी होगे। ये सारे।आंकड़ों को जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे और यहां से मुख्यालय भेजे जाएंगे। इस सिस्टम में
मॉनीटरिंग पूरी तरह पारदर्शी होगी

0 टिप्पणियाँ: