बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

संकट के घड़ी में शिक्षको ने की शिक्षक की मदद।एकता में बल है।देखिए एक रिपोर्ट



सीवान प्रदेश के नियोजित शिक्षकों ने सरकार के शिक्षकों के प्रति उदासीन रवैये को देखते हुए आसाध्य रोगों और दुर्घटना के शिकार शिक्षकों को आर्थिक मदद पहुचाने के उद्देश्य से शिक्षक सहायता कोष का निर्माण किया जो अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।



इस कोष की शुरुआत सीवान के गांधी मैदान से गांधी जयंती के शुभ अवसर पर की गई थी इस कोष में सदस्यों की संख्या लगभग 400 के करीब हो गई है और दिन प्रतिदिन इसमें नये नये सदस्य जुड़ते जा रहे है।



आपको बता दें कि जिले के मैरवा प्रखंड के प्राoविoकुलदीपा के शिक्षक दिलीप कमार सिंह मोटरसाइकिल से विद्यालय आने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गए दुर्घटनाग्रस्त शिक्षक दिलीप कुमार सिंह प्राo विo कुलदीपा मैरवा सिवान में कार्यरत है तथा ग्राम राजापुर,प्रखंड उचका गांव गोपालगंज के मूल निवासी है।



घर से विद्यालय के क्रम में इनके गाड़ी के सामने अचानक बकरी आ गई जिसको बचाने के क्रम में यह गाड़ी से गिर गए और इनका पैर गाड़ी के पहिए के नीचे आजाने के कारण  टूट गया।

शिक्षक सहायता कोष के कोर कमेटी के सदस्यों ने इनके निवास स्थान पर जाकर शिक्षक सहायता कोष से 5000 तत्कालिक मदद मुहैया कराया, मदद मिलने के बाद दुर्घटनाग्रस्त शिक्षक दिलीप कमार सिंह ने कहा कि शिक्षको के आने से इस दुःख से लड़ने का मेरा साहस बढ़ गया है आपके द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग ने  बहुत साहस प्रदान किया है।



आपको बता दे कि इस शिक्षक सहायता कमेटी के अध्यक्ष रजनीश कुमार मिश्र व सदस्य कुमार सौरभ,श्रीकांत सिंह,रविकांत उपाध्याय, शहाबुद्दीन अंसारी,पंकज कुमार मद्देशिया आदि सम्मलित है।



0 टिप्पणियाँ: