शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

2013-15 डीएलएड बैच के रिजल्ट के लिए संघ ने किया ये काम। देखिए एक रिपोर्ट


पटना



जैसा कि आप सभी जानते है कि बिहार के 66000 नियोजित शिक्षको को सत्र 2013-15 के अंतर्गत क्रमशः चार बैच A , B , C तथा D बनाकर O.D.L के माध्यम से D.EL.ED शिक्षक प्रशिक्षण दिलाया गया था । किंतु सत्र पुरा होने पर भी लंबे समय तक उनकी परीक्षा नही ली गई।



आपको बता दे कि विभाग द्वारा ODL परीक्षा लेने में हो रही देरी को देखते हुए  PPSS के प्रदेश अध्यक्ष श्री वंशीधर ब्रजवासी जी ने पटना हाई कोर्ट मे CWJC No. 806/18 केस दायर किया था जिसके आलोक मे 26 नवंबर 2018 से परीक्षा की शुरुवात हुई।


ये जग जाहिर है कि लंबे समय के बाद जब परीक्षा लिया भी गया है तो रिजल्ट का प्रकाशन में विभाग ने 2013-15 बैच का रिजल्ट रोकर बाद वाले बैचों का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया। विभाग की इस देरी के कारण 66 हजार शिक्षको को हर महीने 5 से 6 हजार का नुकसान भी हो रहा है और उनकी वरीयता भी प्रभावित हुई है।



इस परिस्थिति मे एक बार फिर PPSS प्रदेश अध्यक्ष श्री वंशीधर ब्रजवासी जी ने शिक्षको के हक के लिए अपना कदम आगे बढाते हुए मुख्य सचिव बिहार सरकार / प्रधान सचिव शिक्षा विभाग / निदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग /निदेशक SCERT एवं अध्यक्ष BSEB को पत्र लिखा जिसमे उन्होंने  शिक्षको की मांगों को विभाग के सामने रखा है जो इस प्रकार है:-




(1) सत्र 2013-15 के सभी बैच A,B,C,D का रिजल्ट 20 फरवरी तक प्रकाशित करे ।

(2)सत्र 2013-15/2014-16/2015-17/2016-18 के दौरान नियमित एवं दूरस्थ दोनो माध्यमो से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षको को उनका प्रशिक्षण पूर्ण होंने की तिथि से प्रशिक्षित घोषित किया जाए। विलंब से परीक्षा आयोजन एवं रिजल्ट प्रकाशन करने के लिए  विभाग और बोर्ड जिम्मेदार है । इसकी सजा शिक्षकों को देना अन्यायपूर्ण है ।



(3)परीक्षाफल प्रकाशन के उपरांत असफल शिक्षकों की दुबारा परीक्षा का  आयोजन कर उन्हे एक और मौका दिया जाय ।
                


8 टिप्‍पणियां:

  1. आपको इस कार्य के लिए कोटी कोटी धन्यवाद
    सर इस कार्य को और शक्ति से करवाए जल्द से जल्द |
    हम सभी प्रशिक्षु आपके साथ है
    मै अध्ययन केन्द्र (ODL) उ० वि० खुटौना जिला - मधुबनी
    मो० 9661876767
    8709766977

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सर आपको कोटि कोटि प्रणाम odl d.el ed के लिए प्रयास करने के लिए कि परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द प्रकाशन हो

      हटाएं
  2. सर,d.el.ed odl 2013-2015 session के असफल student को एक मौका अैार मिलना चाहिये

    जवाब देंहटाएं
  3. सर d.el.ed.odl l2013-2015 (B) session के2nd samaster के back का markseet नही दिया गया था जिस वजह से 2nd samaster केback मे जिस teacher को फिर किसीsubject मेback लग गया तो marksseet नही मिलने के कारण उसे पता ही नही चला कि उसे फिर किसमे back लगा है,जिस कारण octuber-18 मे हुये final exam का form भरते समय उक्त back subject का form ही नही भर पाये जिस कारण उक्त back subject ka admit card नही आया अैार ना उसका exam ही दे पाये । जब final markshetमिला तब मैने देखा मै S2.3 मे फेल हूँ । अभी octuber 2018 मे हुये final exam मे जो भी किसी मे फेल है उसे उस बिषय के काँपी का पुनः मुल्यांकन के लिये online form भरने का मैाका मिला है 3 march से 12 march 2020 तक । हम S2.3(2017) मे फेल थे मगर अकटूबर 2018 का final exam नही दे पाये जिस कारण मुझे काँपी के पुनः मुल्यांकन का online form भरने का मैाका नही मिल रहा है । मेरे सेंटर CTE SAHARSA में चार अैार अन्य teacher भी पुनः मुल्यांकन की सुविघा से बंचीत है।sir please helm us. Sir हमलोगों का वेतन बंद कर दिया गया है। हमारे लिये भी कुछ कीजीये । REKHA KUMARI mo no 9431626609

    जवाब देंहटाएं
  4. Mera v result abhi tak nhi aaya h
    Mera 3rd semester ka 4th paper me back lga tha
    Koi sir please help kijye

    जवाब देंहटाएं