पटना
GOB मद के बिहार के नियोजित शिक्षकों के वेतन मद की राशि एक सप्ताह के अंदर सभी जिलों को भेज दी जाएगी
GOB मद से वेतन भुगतान होने वाले राज्य के नियोजित शिक्षकों के वेतन की राशि के संबंध में अभी थोड़ी देर पहले प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार जी की सचिवालय के अकाउंटेंट से बात हुई फोन के माध्यम से । उन्होंने बताया कि कैबिनेट से GOB मद के नियोजित शिक्षकों के वेतन मद की राशि पास हो गई है,ट्रेजरी से निकाला जा रहा है,इस इस सप्ताह में सभी जिलों को आवंटन की राशि भेज दी जाएगी
SSA मद के राज्य के नियोजित शिक्षकों के लिए नवंबर तक की वेतन मद की राशि रिलीज की गई है,जल्द ही दिसंबर माह के वेतन मद की राशि भी जारी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ: