गुरुवार, 10 जनवरी 2019

उपेन्द्र कुशवाहा के अपमान का शिक्षको ने भी दिया मुँहतोड़ जवाब।


बिहटा


पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा लोकसभा में बिहार के शिक्षकों को गिनती नही आने की बात पर कल बिहटा में आक्रोशित नियोजित शिक्षकों ने परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के आहवान पर श्री उपेंद्र कुशवाहा का पुतला दहन किया और 100 जूता भी पुतले पर मेरे।यह पुतला दहन बिहटा रेलवे ओवर ब्रिज के पास किया गया।



आपको बता दे कि सैकड़ो की संख्या में मौजूद शिक्षकों ने उपेंद्र कुशवाहा होश में आओ ,शिक्षकों का अपमान बंद करो,शिक्षक और शिक्षा से खिलवाड़ बन्द करो आदि नारे लगाते हुए आक्रोश प्रदर्शित किया। 



कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अमित कुमार, विजय यादव ने किया सभा को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का बयान निंदनीय है और अपमान जनक है।



अमित कुमार के कहा कि  वे खुद कुछ किये नही बल्कि जब वे केंद्र में शिक्षा मंत्री थे तो सिर्फ व्यक्तिगत हित में सरकार का इस्तेमाल किए और चुनाव के समय अपने किये गए पापो का ठीकरा बिहार के शिक्षकों के ऊपर डाल रहे। 



बिहार के शिक्षक अपना अपमान कतई बर्दाश्त नही करेंगे उनका बिहार में हर जगह विरोध किया जाएगा जब तक वो माफी न मांग लेते है। संगठन ने कल पूरे बिहार में एक साथ उनका पुतला दहन किया।



पुतला दहन के समय मधुलिका, रेणु कुमारी,सुनीता कुमारी, मनीष कुमार,सुमेंदर,शिव शंकर,राहुल, पिंटू,केशव वर्मा, उपेंद्र मांझी छोटे लाल मुन्ना पांडे,जितेंद्र,अशोक,अरविंद,रामप्रवेश यादव सहित अन्य शिक्षक भी उपलब्ध थे। 




0 टिप्पणियाँ: