मुजफ्फरपुर।
समस्तीपुर में रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के काफिले के दौरान शिक्षकों व कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार को जमकर हंगामा हुआ है।
इस दौरान उनके बीच मारपीट हुई। इसके बाद रोड शो में अफरातफरी मच गई। हंगामा उस वक्त हुआ जब रोड शो का काफिला ओवरब्रीज चौक के समीप से गुजर रहा था।
जानकारी के अनुसार रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का समस्तीपुर में रोड शो का कार्यक्रम निर्धारित था। इस दौरान रोड शो निकाला गया जहां कुशवाहा के काफिले को टीईटी पास शिक्षकों ने रोक दिया और जमकर प्रदर्शन करने लगे।
इससे पार्टी कार्यकर्ताओं का आक्रोश बढ़ गया और दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई जो मारपीट में बदल गई। इसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ। टीइटी शिक्षकों ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर महिला शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया।
शिक्षकों में उपेंद्र कुशवाहा द्वारा केंद्रीय मंत्री रहते संसद में शिक्षकों के प्रति दिए गए बयान से आक्रोश है।
0 टिप्पणियाँ: