बुधवार, 30 जनवरी 2019

रसोईयों के लिए विभाग का खतरनाक फरमान।



पटना


जैसा कि आप सभी जानते है कि बिहार की सभी रसोईया हड़ताल पर है यैसे में विभाग का  कहना है कि रसोईया-सह-सहायक संघ द्वारा मानदेय वृद्धि एवं 10 माह की जगह 12 माह का मानदेय भुगतान करने के संबंध में बार-बार अनुरोध पत्र प्राप्त हो रहा है। 



रसोईया-सह-सहायक के हड़ताल पर चले जाने के कारण मध्याह्न भोजन योजना बहुत विद्यालयों में बंद होने की सूचना प्राप्त हो रही है। अतः निदेश दिया जाता है कि रसोईया-सह-सहायक द्वारा हड़ताल अवधि में कार्य नहीं किये जाने वाले दिनों का पारिश्रमिक राशि की कटौती करते हुए भुगतान करेंगे। 



यदि अविलम्ब हड़ताल से कार्य पर वापस नहीं आते है, तो उन्हें हटाते हुए नये रसोईया-सह-सहायक का चयन कराना
सुनिश्चित करेंगे।

ऊपर के बटन के पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड करे।


0 टिप्पणियाँ: