पटना
बीआरए बिहार विवि के बीएड सेकेंड ईयर (2017-19) की परीक्षा एक फरवरी से होगी। विवि की ओर से परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
परीक्षा एक फरवरी से पांच फरवरी तक चलेगी। एक फरवरी को कोर्स7 (बी) की परीक्षा होगी। दो फरवरी को कोर्स8 की परीक्षा होगी। तीन फरवरी को कोर्स9 की परीक्षा होगी। चार फरवरी को कोर्स10 की परीक्षा होगी।
पांच फरवरी को कोर्स11 की परीक्षा होगी। बीएड सेकेंड ईयर (2017-19) के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विवि ने बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि 23 जनवरी तक छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। पहले परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 19 जनवरी तक थी।

0 टिप्पणियाँ: