गुरुवार, 17 जनवरी 2019

दो दर्जन शिक्षको का विभाग ने किया वेतन बंद


पश्चिम चंपारण जिले के नियोजित शिक्षकों के निगरानी जांच में 25 शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी मिला है। डीपीओ स्थापना संजीव कुमार ने बताया कि फर्जी मिले प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों का वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है।




डीपीओ ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र मिलने वालों में मझौलिया प्रखंड के  19 शिक्षक वहीं सिकटा प्रखंड के 3 शिक्षक ,गौनाहा के 1शिक्षक,लौरिया प्रखंड के 1 शिक्षक,बगहा-2 प्रखंड के 1शिक्षक है। यानी कुल मिलाकर 25 शिक्षक है।





डीपीओ ने बताया कि दो दर्जन और शिक्षकों का प्रमाण पत्र जांच से वापस आना है। इसमें भी अधिकतर प्रमाण पत्र फर्जी ही मिला है।



उन्होंने बतया कि फर्जी मिले शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। श्री कुमार ने बताया कि दोषी शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी भी शिक्षकों के  सर्टिफिकेट की जांच चल रही है।


0 टिप्पणियाँ: