रविवार, 13 जनवरी 2019

सरकारी स्कूलों को मिलेगी एक लाख रुपये की विकाश राशि।देखिए एक रिपोर्ट।


पटना


राज्य के 73838 सरकारी स्कूलों को 'समग्र विद्यालय अनुदान मिलेगा। इसमें 68237आठवीं तक की पढ़ाई वाले तथा 5601 दसवीं से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई वाले हैं ।

समग्र विद्यालय अनुदान के रूप में स्कूलों को साढ़े 12 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक मिलेंगे। यह राशि स्वीकृति के साथ ही जिलों को जारी कर दी गयी है।



वैसे स्कूल जहां नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या 15 तक है, को साढ़े 12 हजार रुपये मिलेंगे। इसमें से साढ़े 12 सौ रुपये की राशि स्वच्छता कार्ययोजना हेतु होगी । दूसरी ओर जहां नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या एक सौ तक होगी, उसे 25 हजार रुपये मिलेंगे।इसमें से ढाई हजार रुपये की राशि स्वच्छता कार्ययोजना के लिए होगी। 



जहां नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या ढाई सौ तक होगी, उसे 50 हजार रुपये मिलेंगे। इसमें से पांच हजार रुपये की राशि स्वच्छता कार्ययोजना के लिए होगी। इससे तरह जहां नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या एक हजार तक होगी, उसे 75 हजार रुपये मिलेंगे। इसमें से साढ़े सात हजार रुपये की राशि स्वच्छता कार्ययोजना के लिए होगी।



इसी प्रकार जहां नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या एक हजार से अधिक होगी, उसे एक लाख रुपये मिलेंगे। इसमें से 10 हजार रुपये की राशि स्वच्छता कार्ययोजना के लिए होगी। 

आपको बता दे कि सरकारी स्कूलों के लिए समग्र विद्यालय अनुदान की राशि समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत स्वीकृत हुई है। सर्व शिक्षा अभियान राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान तथा शिक्षक शिक्षा का विलयन कर 'समग्र शिक्षा' के नाम से केंद्र द्वारा नया कार्यक्रम शुरू किया गया है। 

0 टिप्पणियाँ: