पटना
शिक्षा की स्तिथि में सुधार को लेकर बिहार सरकार खाली पड़े प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीईओ) के पद भरेगी। वर्षों से अवर शिक्षा सेवा संवर्ग में नियुक्ति नहीं होने से 225 प्रखंडों में फिलहाल बीईओ के पद खाली पड़े हैं।
यह स्थिति इस संवर्ग के अधिकारियों की कमी से है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग ने ढाई सौ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर तैयारी आरंभ कर दी है।
ऊपर से निर्देश मिलने के बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में नियुक्ति का प्रस्ताव बनकर लगभग तैयार है। अब इसपर आगे की कार्रवाई जल्द आरंभ होगी। हालांकि नियुक्ति के पूर्व कैडर नियमावली बनानी होगी तथा यह तय करना होगा कि बीईओ की नियुक्ति की एजेंसी कौन होगी।
राज्य में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की नियुक्ति अंतिम बार 1991 में यानीकरीब 27 साल पहले हुई थी। हालांकि निम्न शिक्षा सेवा (प्राथमिक शाखा) से प्रोन्नति पाकर बीईओ स्तर के पद में कुछ इजाफा जरूर बीच बीच में होता रहा।
राजकीय बुनियादी विद्यालय के सहायक शिक्षक भी प्रमोशन हो इस पद पर कार्यरत हैं। वैसे बीईओ रैंक के जो अधिकारी हैं उनमें से कुछ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में भी ।व्याख्याता के रूप में काम कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ: