मंगलवार, 1 जनवरी 2019

5 जनवरी से दस हाजर शिक्षक उतरेंगे आंदोलन में।


पटना

राज्य के 715 प्रस्वीकृत एवं  स्थापना की अनुमति प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में के अधिग्रहण की मुख्य मांग को लेकर इन विद्यालयों के आठ हजार शिक्षक-कर्मी ' राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन पर उतरेंगे। 

आपको बता दे कि चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत नये साल के पांचवें दिन से होगी। राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में तकरीबन तीस वर्षों से चल रहे  इन विद्यालयों के पास पर्याप्त भूमि, भवन उपस्कर ,आधारभूत संरचना एवं योग्यताधारी शिक्षक-कर्मियों के रहने बाद राज्य सरकार  द्वारा मान्यता प्रदान की गयी। 


अधिग्रहण या शिक्षक-कर्मियों को वेतन देने के बदले  2008 से इन प्रस्वीकृत एवं स्थापना की अनुमति से प्राप्त विद्यालयों को छात्र-छात्राओं के मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर सरकार द्वारा अनुदान राशि दी जानी शुरू हुई। 

इसमें पढ़ने वाले तकरीबन सात लाख छात्र-छात्राओं को साइकिल,पोशाक, छात्रवृत्ति शैक्षणिक परिभ्रमणनैपकिन एवं प्रोत्साहन योजना की राशि दी जाती है । सिर्फ शिक्षक-कर्मी ही वेतनमान से वंचित हैं।

इसके मद्देनजर ऐसे विद्यालयों का संगठन बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद ‘साधु ' ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में पांच जनवरी को शिक्षक-कर्मी अपने-अपने घर, चौक-चौराहे तथा गांव-कस्बे-शहर में पोस्टर-बैनर
लगायेंगे ।

दूसरे चरण में नौ जनवरी को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन एवं घेराव होंगे। तीसरे चरण में 22 जनवरी को प्रमंडलीय मुख्यालयों पर प्रदर्शन-घेराव होंगे। चौथे चरण में 30 जनवरी को पटना में राज्यस्तर पर प्रदर्शन एवं घेराव होगा । इसके बावजूदमांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन का अगला चरण आर-पार का होगा।

0 टिप्पणियाँ: